जानिए क्या है, ‘रामायण’ के निर्माण का रहस्य?

कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण हुए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान दूरदर्शन टीवी (Doordarshan TV) चैनल पर रामायण धारावाहिक (Ramayan serial) का पुनः प्रसारण शुरू किया गया था, जो आज खत्म होने जा रहा है। लगभग 33 सालों के बाद दोबारा दिखाए गए इस धारावाहिक ने टीआरपी (TRP) के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस धारावाहिक के निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बेटे प्रेम सागर (Prem Sagar) का कहना है कि रामायण धारावाहिक के निर्माण के पीछे कई दैवीय शक्तियों और साधुओं का मार्गदर्शन भी था, जिसके साक्षी वे खुद भी हैं।