केजरीवाल की ईडी की रिमांड आज खत्म

दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की प्रवर्तन निदेशालय के पास रिमांड आज खत्म हो रही है। ईडी केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। 28 मार्च को कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं दी और उन्हें 1 अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। 21 मार्च को उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी थी। सुनवाई के दौरान जाँच एजेंसी के वकील ने रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। मामले से जुड़े कुछ और लोगों से सीएम का आमना-सामना कराया जाना है। रिमांड मांगते हुए ईडी ने कहा कि मोबाइल फोन से डेटा निकाला गया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है। हालांकि, 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल के परिसर की तलाशी के दौरान जब्त किए गए अन्य चार डिजिटल उपकरणों का डेटा अभी तक नहीं निकाला गया है।