
दर्शकों की पसंदीदा रही फिल्म हेराफेरी एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने आ रही है, जी हां हेराफेरी 3 जल्द ही दर्शकों को गुदगुदाने आ रही है. हेराफेरी 3 की लीड कास्ट फिल्म के लिए फाईनल हो गई है. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी एक बार फिर अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग के जौहर दिखाने इस फिल्म के सीक्वल के लिए साथ आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है, फिल्म के अनाउंसमेंट प्रोमो की शूटिंग हो रही है और तीनों स्टार्स इस प्रोमो में साथ नज़र आ सकते हैं. आपको बता दें कि पहले ये चर्चा थी कि फिल्म में इस बार अक्षय नहीं होंगे, उनकी जगह शायद कार्तिक आर्यन ले सकते हैं, कुछ इश्यु के चलते अक्षय ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. हालांकि फिरोज नाडियाडवाला के उनसे बात करने पर आखिरकार वो इसमें काम करने के लिए राज़ी हो गए। और अब राजू का किरदार अक्षय कुमार ही करेंगे. इससे ये तो साफ हो गया कि कार्तिक आर्यन अब अक्षय कुमार को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम जारी है, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने में अभी टाइम लग सकता है.