
जुबिन नौटियाल एक ऐसे सिंगर है जो अपनी आवाज से किसी को भी इमोशनल कर सकते हैं, लेकिन अब अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हुए जुबिन नौटियाल, पायल देव के साथ एक मजेदार ट्रैक के लिए सामने आए हैं। इसका टाइटल ‘मीठी मीठी’ है और इसे भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया हैं। R&B फ्लेवर और पेपी बीट्स के साथ तैयार किए गए इस गाने को रश्मि विराग ने लिखा हैं। वहीं इसका म्जूयिक पायल देव का हैं। इस ट्रैक में जुबिन नौटियाल और शानवी श्रीवास्तव की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री बेहद सिजलिंग दिख रही हैं।
विजय सिंह द्वारा निर्देशित यह म्यूजिक वीडियो दर्शकों को प्यार में डूबे एक कपल के बेस्ट मेमोरीज बनाने के उनके खूबसूरत सफर पर ले जाता है। इस गाने में फैन्स जुबिन नौटियाल को उन्हें पहली बार किसी गाने में रैप करते देखेंगे। भूषण कुमार कहते हैं, “मीठी मीठी पेपी ट्विस्ट के साथ एक मेलोडियस गाना है। जुबिन नौटियाल और पायल देव की सोलफुल आवाज गाने की थीम के साथ अच्छी तरह से मेल खाती हैं।