कामयाब रही जॉन अब्राहम कि फिल्म ‘अटैक’

अभिनेता जॉन अब्राहम (actor john abraham) की ‘अटैक’ (Attack) बॉलीवुड मूवीं नए ज़माने की एक्शन एंटरटेनर मूवीं है। यह फिल्म पूरी तरह से दमदार एक्शन से भरी हुई हैं। निर्देशक लक्ष्य राज आनंद ने एक्शन सिनेमा की एक नई शैली का परिचय हमारे सामने दिया हैं। हिंदी फिल्म में लंबे समय से दक्षिण भारतीय एक्शन सिनेमा से प्रेरित वॉर सीन्स के साथ दर्शकों को बीच पेश की गई हैं। मगर इस फिल्म में एक्शन के एक खास कॉन्सेप्ट को गढ़ने की कोशिश की गई है। गौर करने वाली बात तो यह हैं, कि अभिनेता जॉन अब्राहम कि इस फिल्म का ‘अटैक’ लुक और फील दोनो ही बहुत स्टाइलिश है। यह बॉलीवुड की मसाला फिल्मों में एक्शन का एक नया टच देती है।

फिल्म में जॉन अब्राहम ‘अर्जुन शेरगिल’ (Arjun Shergill) के किरदार में नज़र आ रहे हैं। इस मूवीं अभिनेता जॉन अब्राहम और उनकी टीम एक आतंकवादी को पकड़ने और उसे भारत लाने के मिशन पर हैं। पूरी ओपनिंग सीक्वेंस रात के दौरान शुट की गई है और कंट्रास्ट लाइटिंग सिनेमैटोग्राफी अच्छी तरह से की गई है। जिस तरह पहले 12 मिनट में एक्शन भरपूर हैं, यह इस बात का संकेत हैं, कि आगे क्या होने वाला है। तकनीकी पक्ष के स्तर पर बात करें तो फिल्म में गन फायरिंग की आवाज और बैकग्राउंड स्कोर का तालमेल ज़बरदस्त तरीके से किया गया हैं। बाद में अभिनेता जॉन अब्राहम उर्फ अर्जुन और उनकी टीम अपने मिशन में सफल हो जाती है। लेकिन मानवता के लिए वे एक बच्चे को जिंदा छोड़ देते हैं। जॉन अब्राहम अपनी इस नई चुनौती से कैसे निपट पाते हैं इसके लिए आपको अभिनेता जॉन अब्राहम कि फिल्म ‘अटैक’ देखनी होगी।