
नौकरी की तलाश करने वालों के लिए रेलवे में एक अच्छा मौका है सबसे अच्छी बात है कि इस नौकरी के लिए को लिखित परीक्षा नहीं देनी है। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की प्रक्रिया अलग-अलग डिपार्टमेंट में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट की भर्ती की जाएगी। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2022 तक है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए नॉर्थ ईस्ट रेलवे की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 20 पद भरे जाने हैं। इसमें जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (वर्क्स) के 15 पद, जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल/ टीआरडी) के 2 पद और जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (सिग्नल) के 3 पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित क्षेत्र में तीन साल का डिप्लोमा या चार साल की डिग्री कोर्स होनी चाहिए। जिन कैंडिडेट्स ने GATE एग्जाम पास कर रखा है उन्हें ज्यादा वेटेज मिलेगा।
आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल से उम्र 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सरकारी मापदंडों के मुकाबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।