अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आएंगी जैकलीन

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) पहले ही तीन बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं। अब उनको साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala) की एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) में काम करने का मौका मिला है। बॉलीवुड के कलाकारों अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी (Akshay Kumar, Kriti Sanon and Arshad Warsi) के बाद जैकलीन फर्नांडिस को भी फिल्म में शामिल कर लिया गया है। इस बात की जानकारी जैकलीन ने सोशल मीडिया पर दी है। बच्चन पांडे 2014 की तमिल फिल्म वीरम की रीमेक है। जैकलिन ने सबसे पहले साजिद के साथ हाउसफुल में धन्नो गाना किया था और उनकी दोस्ती तभी से है। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू होगी। जैकलिन ने अभी अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग पूरी की है। वह अपनी दूसरी फिल्म ‘सर्कस’ की शूटिंग जल्दी ही शुरू करने वाली हैं, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। इससे पहले यह फिल्म 2021 में प्रदर्शित होने वाली थी, मगर कोरोना महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी।