
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने Jacqueline Fernandez को अंतरिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने 50,000 रुपए के मुआवज़ा पर अंतरिम जमानत (Interim bail) दी है। साथ ही अभिनेत्री से कहा है कि वे जांच में पूरा सहयोग करती रहेंगी। सोमवार की सुनवाई के दौरान Jacqueline Fernandez खुद पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश हुईं। मीडिया से बचाने के लिए Jacqueline Fernandez ने सफेद शर्ट और काली पतलून पहनी और कथित तौर पर वकील के वेश में अदालत में पहुंची थी बता दें, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम अदालत के समक्ष एक पूरक आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें उन्हें आरोपी के रूप में नामित किया गया था। कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए जैकलीन को 26 सितंबर को पेश होने को कहा था।