
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो (ISRO) ने स्मॉल सैटेलाइट (satellite) लॉन्च व्हीकल को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। इसे आज सुबह 9 बजकर मिनट पर लॉन्च किया गया। इस रॉकेट को व्हिकल को छोटे सैटेलाइट को लॉन्च करने के लिए तैयार किया गया है। इसे आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीहरिकोटा (Sriharikota) में सतीश धवन (satish dhawan) अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया। इस रॉकेट के जरिए विश्वभर के छोटे सैटेलाइट को आसानी से लॉन्च किया जा सकता है। एसएसलवी डी मिशन एसएसएलवी डी2 (SSLV D2) मिशन को तीन पेलोड के साथ लॉन्च किया गया। सतीश धवन स्पेस सेंटर से इस स्पेसक्राफ्ट ने उड़ान भरी और 15 मिनट तक अंतरिक्ष में यात्रा की, जिसके बाद इसके उपग्रह को 450 किमी के सर्कुलर ऑर्बिट में सैटेलाइट की स्थापना की।