भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल से हुए बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (fast bowler mohammad shami) लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। विश्व कप 2023 के बाद से वह टीम इंडिया में नज़र नहीं आए हैं। शमी चोटिल हो गए थे। वे इस वजह से काफी परेशान थे। लेकिन अब शमी ने ताजा अपडेट शेयर किया है। शमी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनके पैर का ऑपरेशन हुआ है। यह सर्जरी सफल रही है। शमी ने अस्पताल से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

दरअसल शमी ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटो अस्पताल की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”अभी-अभी मेरी अकिलीज़ टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है! ठीक होने में वक्त लगेगा, लेकिन जल्द ही मैं अपने पैरों पर खड़ा हो जाऊंगा।” शमी के पैर में चोट लगी थी। इसी वजह से वे लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शमी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से बाहर हो जाएंगे। वे इसके साथ ही टी20 विश्व कप 2024 से भी बाहर हो सकते हैं।