
भारतीय टीम (Indian team) ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए महज तीन दिन में ही नागपुर टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला टेस्ट जीत लिया है। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को महज तीन दिन में पारी और 132 रन से हरा दिया।
आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हरा दिया है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 91 रन पर समेट दी। दूसरे छोर पर स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने चार टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (Ravindra Jadeja and Ravichandran Ashwin) इस मैच के हीरो रहे। जडेजा (Jadeja) ने सात विकेट लिए और 70 रन बनाए। वहीं, अश्विन ने 23 रन देकर आठ विकेट लिए।