
भारतीय पुरुष (Indian men) 10 मीटर एयर राइफल टीम ने सेमवार को यहां एशियाई खेलों (asian games) की शूटिंग प्रतियोगिता (shooting competition) के दूसरे दिन विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल, ओलंपियन दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन दौर में 1893.7 के कुल स्कोर के साथ 1893.3 अंकों के पिछले विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया। पिछला विश्व रिकॉर्ड एक महीने से भी कम समय पहले चीनी टीम ने बाकू, अजरबेजान में विश्व चैंपियनशिप के दौरान बनाया था। रुद्रांक्ष (Rudraksha) ने 632.5, तोमर (Tomar) ने 631.6 और पंवार (Panwar) ने 629.6 अंक हासिल किए। दक्षिण कोरिया ने कुल 1890.1 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि 1888.2 अंक के साथ कांस्य पदक चीन की झोली में गया।