
देशवासियों को आज यानी 27 जून को एक साथ पांच वंदे भारत (vande bharat) ट्रेनों का तोहफ़ा मिलने जा रहा है। इस सिलसिले में पीएम मोदी (PM Modi) आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का दौरा करेंगे और इस दौरान वह राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री जिन पांच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे उनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।