
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करने जा रही है। इससे पहले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial LPG Gas Cylinder) की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में ₹14 की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1769.50 रुपए हो गई है। मुंबई (Mumbai) में यह 1723.50 रुपए, कोलकाता (Kolkata) में 1887.00 रुपए और चेन्नई (Chennai) में 1937.00 रुपए पर पहुंच गया है। बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई हैं। इससे पहले 1 जनवरी को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 1.5 रुपए की कटौती की गई थी। इस सिलेंडर का प्रयोग हलवाई करते हैं। इसके महंगा होने से बाहर खाना-पीना महंगा हो सकता है। हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी घर के किचन बजट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।