
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने मंगलवार (5 अप्रेल 2022) को 22 यू-ट्यूब चैनल्स (22 youtube channels) को ब्लॉक (block) कर दिया है। इनमें 4 पाकिस्तान बेस्ड यू-ट्यूब न्यूज चैनल हैं। मंत्रालय ने कहा कि ये चैनल भारत की सिक्योरिटी, पब्लिक ऑर्डर और विदेश संबंधों के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे। ब्लॉक किए गए इन चैनलों में 18 भारतीय और 4 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल शामिल हैं. जिन यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया गया है वे टीवी न्यूज चैनलों के लोगो का इस्तेमाल करते और थंबनेल पर झूठे कंटेट दिखाकर व्यूवर्स को मिसलीड करते थे. इसी कड़ी में 3 ट्विटर अकाउंट्स, 1 फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया है।