US में भंयकर तूफान का कहर, 240KM स्पीड वाला ‘इयान’ जा टकराया फ्लोरिडा तट से!

क्यूबा में तबाही (destruction in Cuba) मचाने के बाद भयंकर तूफान ‘इयान’ (Severe Storm ‘Ian’) (Ian Hurricane) ने अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा (US state Florida) में कहर मचा दिया। बुधवार को फ्लोरिडा के दक्षिण-पश्चिमी तट पर मॉन्स्टर-4 श्रेणी के रूप में तूफान इयान (Hurricane Ian as Category 4 forms off Florida’s southwest coast) ने शक्तिशाली हवाओं और मूसलाधार बारिश के साथ दस्तक दी हैं। इससे वहां की सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं और कई कारें उसमें बह गई हैं। “विनाशकारी” तूफान से फ्लोरिडा में बड़े पैमाने पर नुकसान की खबरें हैं।

National Hurricane Center (एनएचसी) ने कहा है कि ‘इयान’ 240 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से फ्लोरिडा तट से टकराया और जब तूफान ने दस्तक दी, उससे पहले ही वहां बारिश हो रही थी। तूफान के टकराने से “फ्लोरिडा प्रायद्वीप” (“Florida Peninsula”) में बाढ़ के हालात बन गए हैं।

तूफान की वजह से पूरे फ्लोरिडा और दक्षिण-पूर्वी राज्यों जॉर्जिया (southeastern states georgia) और दक्षिण कैरोलिना (South Carolina) में करोड़ों लोगों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच, यूएस बॉर्डर पेट्रोल ने कहा कि नाव डूबने से 20 प्रवासी लापता हो गए हैं।

नेशनल वेदर सर्विस के निदेशक केन ग्राहम ने कहा, “यह तूफान विशालकाय बनने जा रहा है, जिसके बारे में हम आने वाले कई सालों तक बात करेंगे। “उन्होंने कहा, “यह एक ऐतिहासिक घटना है”

इयान तूफान की वजह से टाम्पा और ऑरलैंडो के हवाई अड्डों से सभी वाणिज्यिक उड़ानें बंद कर दी गई हैं और 850,000 घरों में  बिजली गुल हो चुकी है। अधिकारियों ने सभी इलाकों में चेतावनी जारी की है और कहा है कि दो फीट तक (61 सेंटीमीटर) बारिश कीं संभावना है। अगले 24 घंटे तक राज्य में तूफान से भारी तबाही की आशंका जताई गई है।