तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे ऋतिक रोशन

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 2017 की तमिल सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे (Remake of Vikram Vedha of Tamil)। तमिल फिल्म में पुलिस अधिकारी विक्रम के किरदार में आर. माधवन दिखाई दिए थे। वहीं विजय सेतुपति ने गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभाई थी। अब इसके हिंदी रीमेक में ऋतिक गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे, जबकि सैफ पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। इस हिंदी रीमेक को पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित किया जाएगा। इन्होंने ही तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का निर्देशन किया था। फिल्म की कहानी कुछ-कुछ प्राचीन कहानी विक्रम-बेताल के जैसी है, जिसमें विक्रम जब भी वेधा को पकड़ता है, तो वह कुछ न कुछ कहानी सुनाकर उसके चंगुल से फरार हो जाता है। पिछले कुछ महीनों से फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन से चर्चा हो रही थी। ऋतिक रोशन से पहले आमिर खान को फिल्म के लिए चुना गया था, मगर उन्होंने इसके लि‍ए इंकार कर दि‍या थाI अब ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के ऑफर को अपना लिया है। तमिल फिल्म में आर. माधवन और विजय सेतुपति का अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आया था। ऐसे में ऋतिक और सैफ के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि वह हिंदी रीमेक में अपनी एक अलग पहचान छोड़ें। अब तक जितनी भी तमिल फिल्मों के हिंदी रीमेक बने हैं, उनमें पात्र के अलावा कुछ नया देखने को नहीं मिला है।