ऋतिक रोशन ने जमकर की कन्नड़ फिल्म कांतारा की तारीफ

साउथ इंडस्ट्री (South Industry) की फिल्मों का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में टॉलीवुड ने ‘बाहुबली’, ‘पुष्पा’, ‘केजीएफ’, ‘आरआरआर’ और अब ‘कांतारा’, जैसी फिल्मों का निर्माण किया है, जिन्होंने पूरे भारत में धूम मचा दी। इन दिनों कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ की चारों तरफ चर्चा हो रही है। फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिला है और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी इसने धमाका मचा दिया। इस बीच, फिल्म के चाहनेवालों की लंबी लिस्ट में अब बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का नाम जुड़ गया है।

ऋतिक ने ट्वीट किया, “#कांतारा (#Kantara) देखकर बहुत कुछ सीखा। ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की दृढ़ विश्वास की शक्ति फिल्म को असाधारण बनाती है। बेहतरीन कहानी, निर्देशन और अभिनय।” वह ऋषभ द्वारा निर्देशित कांतारा में सप्तमी गौड़ा और किशोर के साथ वो मुख्य भुमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में तटीय कर्नाटक की मान्यताओं को खूबसूरती के साथ दर्शाया गया है।