मस्सों से पाएँ छुटकारा (How to Remove Moles)

घरेलू उपचार (Home Remedies): आप अपने खूबसूरत शरीर पर आए बिन बुलाए मेहमान मस्सों (Moles) से परेशान हैं, तो आज हम बताएंगे कि कैसे इन से छुटकारा पाया जा सकता है। मस्से होने का प्रमुख कारण ‘ह्युमन पैपिल्लोमा संक्रमण’ (Human Papilloma Infection) होता है, जो ‘पिगमेंट’ (Pigment) कोशिकाओं का एक समूह होता है। ये दिखने में काले-भूरे रंग के होते हैं। समय पर इनका इलाज नहीं होने पर ये कैंसर (Cancer) जैसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकते हैं। तो शुरुआत करते हैं केले से। इसके छिलकों में ऑक्सीजन रोधी तत्व पाए जाते हैं, जो मस्सों को दूर करने में मदद करते हैं। केले के छिलकों को रात भर मस्सों वाली जगह पर लगाने से इसमें राहत मिलती है। इसके अलावा आलू भी मस्सों से निजात पाने में लाभदायक सिद्ध होते हैं। आलू को छीलकर उसका पेस्ट मस्सों पर लगाने से काफी आराम मिलता है। हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए चूना और देसी घी को बराबर मात्रा में मिलाकर उसे मस्सों पर लगाने से वह जड़ से खत्म हो जाते हैं। ध्यान दें, इन उपायों को अपने ऊपर करने से पहले एक बार किसी चिकित्सक से अवश्य सलाह लें, ताकि आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो।