देश में कैसे बढ़े कोरोना वायरस के मामले?

आज भारत मेें कोरोना वायरस के मामलों ने 1 लाख की संख्या (Corona cases cross 1 Lac) को पार कर लिया है। चलिए, आपको बताते हैं कि कैसे इतनी तेजी से ये मामले बढ़ गए। देश में सबसे पहला कोरोना वायरस का मामला (First case of Corona) 30 जनवरी, 2020 को सामने आया था। केरल में चीन के वुहान शहर से लौटे एक छात्र (One Student returned from Wuhan city of China to Kerala) में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद, जब उसकी जांच की गई, तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद केरल में ही 3 मामले नजर में आए। उसके बाद फरवरी के महीने में धीरे-धीरे ये मामले बढ़ते गए। जैसे ही मार्च का महीना आया तो कोरोना वायरस ने तेजी दिखानी शुरू कर दी। अप्रैल में भी कोरोना समान गति से बढ़ता गया। लेकिन मई शुरू होते ही कोरोना की चाल अत्यंत तेज हो गई और आज इसने 1 लाख की संख्या को भी पार कर डाला। शुरु में कोरोना को 10 हजार तक पहुंचने में 75 दिन लगे थे, लेकिन पिछले 7 दिनों में ही कुल 30 हजार नए मामले सामने आ गए हैं।