
गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। जहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से कार के टकराने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। डिविजन फायर ऑफिसर निकुंज आजाद ने बताया, बीती रात हाईवे पर एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। “कल हमें एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इसके बाद बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।