राजस्थान के भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत

राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में आज गुजरात से धार्मिक यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकरा गई। इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्विट कर दुख जताया। सीएम गहलोत ने अपने ट्विट में लिखा कि भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मौत बेहद दुखद है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को साहस देने की प्रार्थना करता हूँ।ईश्वर सभी घायलों को जल्द स्वस्थ करें।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के भरतपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा एनएच 21 पर लखनपुर थाना क्षेत्र के हंतरा पुल पर हुआ। जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी बस गुजरात से उत्तर प्रदेश के मथुरा दर्शन के लिए जा रही थी। इस बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जिनमें से 11 लोगों की जान चली गई।