उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर जिले (Balrampur District) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले में ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। हादसे का शिकार हुआ पूरा परिवार उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र (Shridattaganj police station area) के देवरिया मोड़ पर एक कार जा रही थी, इसी दौरान कार ट्रक से टकरा गई। कार और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भीषण हुई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार 3 बच्चों समेत 6 लोग सवार थे। हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई।