
प्रख्यात मोटरवाहन निर्माता कंपनी ‘होंडा’ (Honda) की दो पहिया भारतीय इकाई ‘मोटर साईकिल एंड स्कूटर इंडिया’ (Motorcycle and Scooter India) ने अपनी मशहूर 125सीसी बाइक ‘शाइन’ (Shine) को अब ‘भारतीय स्टैंडर्ड-6’ (BS6) इंजन के साथ उतार दिया है। इसके साथ ही अब यह बाइक 14 फीसदी ज्यादा माइलेज (Mileage) देगी और इसमें कुछ नई विशेषताओं को भी जोड़ा गया है। इसका इंजन अब ‘पीजीएम-एफआई-एचईटी, होंडा ईको तकनीक’ (PGM-FI HET, Honda Eco Technology) से युक्त है। अच्छी सवारी के लिए बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स (Gearbox) की सुविधा दी गई है, जो पहले से बेहतर है। वहीं, कंपनी ने इसके व्हीलबेस (Wheel base) को ‘19एमएम’ और सीट को 27 एमएम ज्यादा बढ़ाया है, जिसकी मदद से सड़क पर संतुलन ज्यादा बेहतर बनता है। इसके अलावा इसके ‘ग्राउंड क्लीयरेंस’ (Ground Clearance) को 5एमएम ज्यादा किया है। यह 4 रंगों में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹67,857 तय की गई है। कंपनी 6 साल के लिए वारंटी ऑफर दे रही है। यह बाइक फरवरी अंत या फिर मार्च की शुरुआत तक बाजार में उपलब्ध होगी।