
इस समय अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है, जिसके चलते गर्मी में बाहर निकलना मुहाल हो रहा है. इसी गर्मी के चलते गुरुग्राम में बड़ों और बच्चों को उल्टी, दस्त और बुखार की समस्या देखने को मिल रही है. मरीजों की संख्या दिनोदिन लगातार बढ़ रही है. गर्मी की वजह से गुरुग्राम के लोग बेहाल है. ऐसे में लापरवाही लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है. निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में ही अप्रैल से अब तक डायरिया के मरीजों का आंकड़ा लगभग 150 के पार पहुंच चुका है. सोमवार को भी डायरिया से पीड़ित करीब 50 मरीज इलाज कराने पहुचे. इनमें दो बच्चों समेत चार को भर्ती कर लिया गया. साेमवार को लगभग 2450 से ज्यादा मरीजों ने ओपीडी में जांच कराई. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही हैं, उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. धूप में बाहर निकलने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिसके चलते अस्पताल में भी ज्यादातर मरीज डिहाइड्रेशन के देखने को मिल रहे हैं.