
केंद्रीय कैबिनेट (central cabinet) ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन और ओणम पर बड़ा बड़ा ऐलान किया है। सभी उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अलावा 200 रुपए की अलग में सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलेगी। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इसका ऐलान किया है।
आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को 14.2 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम पेट्रोलियम कंपनियां (petroleum companies) तय करती हैं। देश में 14.2 किलोग्राम वाले वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में आखिरी बार एक मार्च, 2023 को बदलाव हुआ था।