दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना संक्रमित

पुर्तगाल (Portugal) के दिग्गज फुटबॉल (Heavyweight football) खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कल उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Report positive) आई थी। अब उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना पड़ेगा। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रोनाल्डो स्वीडन के खिलाफ होने वाले नेशन्स लीग मैच से भी बाहर हो गए हैं। पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में इस खबर की पुष्टि की। इस बयान में लिखा है, ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय टीम के साथ प्रशिक्षण से बाहर कर दिया गया था, इसलिए वह स्वीडन के खिलाफ नहीं खेलेंगे।’ महासंघ ने कहा कि रोनाल्डो को कोई लक्षण नहीं हैं और वह ठीक हैं।