देश के 6,071 रेलवे स्टेशनों को मुफ्त वाई-फाई सेवा

डिजिटल भारत मिशन (Digital India Mission) में भारतीय रेलवे (Indian Railways) भी अपना अहम योगदान दे रही है। अब रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा। रेल मंत्रालय ने अब तक देशभर के 6,071 रेलवे स्टेशनों को मुफ्त वाई-फाई (free wi-fi) की सुविधा से लैस कर दिया है। इसकी जानकारी केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में दी है।
रेलवे इन स्टेशनों पर आम जनता के लिए किसी भी दिन पहले आधें घंटे के लिए मुफ्त वाई-फाई की सुविधा प्रदान करता है। यात्री ज्यादा समय तक भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन आधे घंटे बाद इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए शुल्क देना पड़ता है। दरअसल, रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई जनता को ऑनलाइन सेवाओं या सूचनाओं का लाभ उठाने में मदद कर रहा है, जिससे सरकार की डिजिटल इंडिया पहल में भी योगदान दे रहा है।