ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम पर 5 करोड़ की ठगी, 20 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर घोटाले (ola electric scooter scam) में 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि आरोपी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए फर्जी वेबसाइट (Fake Website) बनाकर लोगों को ठग रहे थे। इस घोटाले के जरिए अब तक 1 हजार से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। जानकारी के मुताबिक, खाते में पैसा ट्रांसफर करने के बाद ग्राहकों को सर्विस नहीं देते थे। जानकारी के मुताबिक, करीब 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप लगा है। दिल्ली के आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की पुलिस पटना, गुरुग्राम और बंगलुरू में छापेमारी कर रही है। यहां इन्होंने अपना ऑफिस बना रखा था।

आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने एक साल पहले भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कदम रखा था। यह स्कूटर अपने फीचर्स और बेहद कम बुकिंग अमाउंट की लहज से काफी पॉपुलर हुआ था। हालांकि साइबर क्रिमिनल ने स्कूटर के नाम पर भी ठगी का नया रास्ता निकाल लिया। लॉन्चिंग के वक्त आप इस स्कूटर को सिर्फ 499 रुपये में बुक कर सकते थे। हालांकि अब बुकिंग अमाउंट 999 रुपये हो गया है।