
पाकिस्तान (Pakistan) तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) इमरान खान को तोशखाना केस में 3 साल की सजा सुनाई गई है। उन्हें लाहौर से गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस्लामाबाद की एक ट्रायल कोर्ट के इस फैसले के बाद इमरान खान 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। अदालत ने पीटीआई प्रमुख पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। तोशाखाना मामले में पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) द्वारा उनके खिलाफ दायर एक शिकायत पर 10 मई को इमरान खान को इस मामले में दोषी ठहराया गया था। पीटीआई ने इस मामले को हाई कोर्ट ले जाने का ऐलान किया है।