
पाकिस्तान (Pakistan) में आम चुनाव (General election) से पहले विपक्षी पार्टी के संस्थापक इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। तोशाखाना मामले (Toshakhana Case) में पाकिस्तान की एक अदालत ने उन्हें 14 साल जेल की सजा सुनाई है। इमरान के साथ-साथ उनकी पत्नी को भी 14 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है।
तोशाखाना मामले में रावलपिंडी (Rawalpindi) की अदियाला जेल में बंद इमरान खान को सजा सुनाने के लिए जवाबदेही अदालत के जज मोहम्मद बशीर खुद पहुंचे। फैसले के तहत इमरान खान और बुशरा बीबी पर 10 साल तक कोई भी सरकारी पद संभालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा इमरान और बुशरा पर 78-78 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बुशरा कोर्ट में पेश नहीं हुई।