
आज ही के दिन, 1 मई1844 को दुनिया के सबसे अनुशासित पुलिस बल ‘हांगकांग पुलिस फोर्स (Hong Kong Police Force)’ का गठन, सिक्युरिटी ब्यूरो ऑफ हांगकांग (Security Bureau of Hong Kong) के तहत हुआ था। यह एशिया (Asia) की पहली ऐसी एजेंसी है, जिसका पेशेवर अंदाज़ बेहद आधुनिक है। 32 अधिकारियों से शुरू हुई इस सेवा की झमता वर्तमान में 34 हजार है। पुलिस (Police) नागरिक अनुपात में यह दुनिया मे दूसरे स्थान पर है।