
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता ने ट्विटर (Twitter) पर नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर पीएम मोदी के फ़ॉलोअर्स की संख्या 6 करोड़ के पार पहुंच गई है। करीब 10 महीने में ट्विटर पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या में लगभग 1 करोड़ का इजाफा हुआ है। सोशल मीडिया (Social Media) का उपयोग पीएम मोदी अपने महत्वपूर्ण संदेशों और सूचनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए करते हैं और उनके ज्यादातर संदेशों का निजी टि्वटर हैंडल पर सीधा प्रसारण किया जाता है। वे जनवरी 2009 में ट्विटर से जुड़े थे। पीएम मोदी के टि्वटर हैंडल ‘ऐट नरेंद्र मोदी’ के अनुसार वह 2,354 लोगों को फॉलो करते हैं। पिछले साल सितंबर में उनके फॉलोअर्स की संख्या 5 करोड़ थी। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के 4.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं। ट्विटर पर फॉलो के मामले में पीएम मोदी से आगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप है। उनके फॉलोअर्स की संख्या 8.3 करोड़ है।