
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के दिल कनॉट प्लेस (Connaught Place) में एक रेस्टोरेंट (restaurant) में शुक्रवार सुबह आग लग गई है। इस आग से रेस्टोरेंट में भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, किसी भी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है। दम विभाग की ओर से मौके पर छह गाड़ियां भेजी गई थी, जिन्होंने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस हाई-फाई नाम के रेंस्त्रा में शुक्रवार सुबह करीब सवा पांच बजे आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल, पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग के मुताबिक, कोई भी शख्स इस आगजनी में हताहत नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।