
बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Capital Dhaka) में गुरुवार देर रात आग का भीषण तांडव देखने को मिली। यहां एक छह मंजिला शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्री समंता लाल सेन ने कहा कि आग गुरुवार देर रात ढाका के डाउनटाउन इलाके में लगी। दमकलकर्मियों ने जीवित बचे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई। जबकि 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।