
ओडिशा (Odisha) में कटक रेलवे स्टेशन (railway station) पर भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी ट्रेन (Bhubaneswar-Howrah Jan Shatabdi Train) के एक कोच में आग लगने की घटना सामने आई है। फायर सर्विस के जवानों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा टल गया। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक, हावड़ा-जनशताब्दी एक्सप्रेस ने कटक रेलवे स्टेशन पर रुकने के लिए जैसे ही ब्रेक लगाया , एक कोच के पहियों से धुआं निकलने लगा। तभी अचानक आग की लपटें उठने लगीं।
कटक रेलवे स्टेशन के अधिकारी और दमकल कर्मी बिना किसी देरी के मौके पर पहुँचे और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने एक बयान में कहा, ‘ब्रेक-बाइंडिंग (पहिए से ब्रेक शू के अलग न होना) के कारण 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को कटक रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.30 बजे से रोका गया। पहिए से ब्रेक शू को अलग करने के बाद ट्रेन लगभग 7.15 बजे कटक से रवाना हुई।’