
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में मंकीपॉक्स (monkeypox) का पांचवा मरीज मिल गया है। यहाँ लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) में भर्ती महिला की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉक्टर सुरेश कुमार (MD Dr Suresh Kumar) ने यह जानकारी दी है। डॉक्टर सुरेश कुमार कहा कि उसके सैंपल की जांच में मंकीपॉक्स संक्रमण पाया गया है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में मंकीपॉक्स संक्रमण का यह पांचवां मामला था। एलएनजेपी अस्पताल फिलहाल मंकीपॉक्स के कुल 4 मरीज भर्ती हैं, जबकि एक व्यक्ति पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुका है।