द‍िल्‍ली के करावल नगर में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

राजधानी द‍िल्‍ली (Capital Delhi) के करावल नगर (Karawal Nagar) इलाके में स्‍थ‍ित एक प्‍लास्‍ट‍िक फैक्‍ट्री (Plastic Factory Fire) में आग लग गई। आग लगने की सूचना म‍िलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़‍ियों को रवाना क‍िया गया। दमकल की 8 गाड़‍ियाँ मौके पर मौजूद हैं। आग के तेज फैलने के चलते उस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्‍कत की जा रही है।

आग बुझाने के दमकलकर्म‍ियों के अलावा स्‍थानीय पुल‍िस और प्रशासन के साथ स‍िव‍िल ड‍िफेंस के वॉलंट‍ियर्स भी जुटे हैं। राहत की बात यह है कि क‍िसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। आग लगने के कारणों का अभी पती नहीं चला है।  आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है।