फैन ने करिश्मा कपूर से पूछा- ‘क्या आप दोबारा शादी करेंगी’

करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) 90 के दशक में बॉलीवुड (Bollywood) की नंबर वन एक्ट्रेस (number one actress) हुआ करती थीं। हालांकि अब वे फिल्मों में एक्टिव (Active) नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या आज भी कम नहीं हुई है। करिश्मा सोशल मीडिया (social media) पर खूब एक्टिव देखी जाती हैं और उन्हें लाखों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं। हाल ही में करिश्मा ने अपने इंस्टा हैंडल पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ (ask me anything) नाम का सेशन रखा था, जहां उन्होंने अपने फैन्स के कुछ चुनिंदा सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक सोशल मीडिया यूजर ने करिश्मा से उनकी शादी का प्लान पूछ लिया, जिस पर एक्ट्रेस ने रिप्लाई भी किया।

इस लाइव सेशन (live session) के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जब एक यूजर ने उनसे पूछा, “क्या आप दोबारा शादी करेंगी?”. जिस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “निर्भर करता है”, गौरतलब है कि करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर (Businessman Sanjay Kapoor) से साल 2003 में शादी की थी। हालांकि यह शादी ज्यादा समय के लिए टिक नहीं पाई और 2016 में दोनों का तलाक हो गया। करिश्मा और संजय कपूर के समायरा (samaira) और कियान राज कपूर  (Kiaan Raj Kapoor) नाम के दो बच्चे भी हैं।

हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हुई है, जिसमें करिश्मा कपूर को हर फंक्शन में जोरों-शोरों शादी को इन्जोई किया। करिश्मा ने इसी दौरान एक तस्वीर को शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, ‘इंस्टाग्राम vs रियलिटी (Instagram vs Reality) कलीरा मुझ पर गिरा है गाइस” (guys) इस फोटो में करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) कलीरों के साथ नजर आई थीं। फोटो में करिश्मा  काफि खुश दिख रही थी। इस फोटो के बाद फैन्स करिश्मा को दोबारा शादी करने की सलाह भी दी थी।