
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर काफी छाई हुई है। इसमें दिखाया गया है कि मशहूर गायक नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने चोरी-छिपे शादी कर ली है। इसमें दोनों का एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें यह दिख रहा है कि आदित्य के हाथों में फूलों की माला है और एक पंडित जी शादी के मंत्र पढ़ रहे हैं। इस खबर की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि असलियत कुछ और ही है। दरअसल, यह सब एक मजाक के तौर पर किया गया था, जो रियलिटी कार्यक्रम ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol) के मंच पर रचा गया था। यह सारा नाटक करने की असली वजह कार्यक्रम की ‘टीआरपी’ (TRP) बढ़ाना था। सोशल मीडिया पर फैल रही शादी की इस खबर का खंडन करते हुए आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण ने कहा कि जहाँ तक मुझे पता है कि यह सारा खेल कार्यक्रम की टीआरपी बढ़ाने के लिए किया गया होगा। इस तरह से साफ हो गया है कि सोशल मीडिया पर फैल रही नेहा और आदित्य की शादी की खबर पूरी तरह से गलत है, असल में यह सब एक नाटक का हिस्सा भर था।