
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर में (in Srinagar) सुरक्षा बलों और आतंकवादियों (Security forces and terrorists) के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकवादी मारे गए। इसकी जानकारी पुलिस मंगवार (14 जून) को दी है। इस मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, श्रीनगर शहर के बेमिना इलाके (Bemina locality) में श्रीनगर पुलिस ने मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
उन्होंने यह भी बताया कि यह मुठभेड़ सोमवार देर रात को हुई। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बरामद दस्तावेजों और अन्य संदिग्ध सामग्री से मारे गए एक आतंकवादी की पहचान अब्दुल्ला गौजरी के तौर पर हुई है, जो पाकिस्तान के फैसलाबाद का निवासी था। अधिकरी ने कहा, ये वही लोग थे जो सोपोर मुठभेड़ में बच निकले थे। हम उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।