आज ही शुरू हुई थी मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक ट्रॉम

7 मई 1907 को आज ही के दिन मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक ट्रॉम (Electric Tram) का संचालन शुरू हुआ था। सबसे पहले इसका संचालन महानगर पालिका कार्यालय (The municipal office) से क्राफर्ड मार्केट (Crawford Market) के बीच किया गया था। 31 मार्च 1964 को इस सेवा को बंद भी कर दिया गया था।