
आज से देश की राजधानी दिल्ली में चालक रहित मेट्रो की शुरूआत होने जा रही है (Driver less metro start in Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली चालक रहित मेट्रो का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उदघाटन करेंगे (PM Narendra Modi will inaugurate)। यह सेवा मेट्रो की मजेंटा लाइन पर आज सुबह 11 बजे शुरू की जाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहली नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) सेवा की शुरूआत भी करेंगे।
यह चालक रहित मेट्रो पूरी तरह से स्वचालित होगी। इससे किसी भी मानवीय भूल के कारण दुर्घटना होने की संभावना खत्म हो जाएगी। पहले इसे मेट्रो की मजेंटा लाइन पर शुरू किया जाएगा, जो जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन के बीच चलती है। इसके कुछ समय बाद इसे पिंक लाइन पर भी शुरू कर दिया जाएगा, जो मजलिस पार्क से शिव विहार को जोड़ती है।
वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर एनसीएमसी सेवा शुरू होने से देश के किसी भी हिस्से से जारी रूपे-डेबिट कार्ड धारक अपने कार्ड़ से यात्रा कर सकेगा। 2022 तक इसे पूरी दिल्ली की मेट्रो पर शुरू करने की उम्मीद है।