जी20 समिट में डीएमआरसी का बड़ा फैसला

जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) को देखते हुए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के परिचालन में बदलाव किया गया है। तीन दिनों तक (8 से 10 सितंबर तक) मेट्रो के चलने का समय सुबह 4 बजे रहेगा। अगर आप ऑफिस या किसी काम से निकलने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से कहा गया है कि, आगामी 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात आम जनता, पुलिस कर्मी और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं तीन दिनों (8 से 10 सितंबर तक) के लिए सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी।