
बॉलिवुड के मशहूर अभिनता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी (good news for fans) है। दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार है और आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। हिंदुजा अस्पताल में दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने उनकी तबीयत को लेकर अपडेट जारी किया है। डॉक्टर ने अपने बयान में कहा कि दिलीप कुमार की तबीयत अब ठीक है। उन्हें सांस में तकलीफ के बाद रविवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब उनकी तबीयत ठीक है और फेफड़ों में जमा पानी भी निकाल दिया गया है। ऐसे में पीडी हिंदुजा अस्पताल से उन्हें आज को छुट्टी दे दी जाएगी। वह अब घर लौट सकते हैं।