
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने दिल्ली में स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोलने का ऐलान कर दिया है। 29 नवंबर से दिल्ली में स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना की पहली लहर के समय से ही स्कूल और कॉलेज बंद थे जिन्हें करीब 20 महीने बाद खोला गया था। लेकिन बढ़ते प्रदूषण के कारण शैक्षणिक गतिविधियों को फिर से बंद कर दिया गया था।
दिल्ली शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि अगले निर्देश तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलती रहने का भी आदेश जारी किया गया था। वहीं अब 29 नवंबर को स्कूल–कॉलेज खुलने के बाद एक बार फिर से छात्रों ऑफलाइन मोड में पढ़ाई करने के लिए स्कूल और कॉलेज जा सकेंगे।