
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) की हवा बेहद जहरीली (air is very toxic) हो गई है। जिसके चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने बढ़ते प्रदूषण और पराली जलाने पर संयुक्त प्रेसवार्ता की। प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (04 नवंबर 2022) को ऐलान किया कि कल से (05 नवंबर 2022) प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। केजरीवाल ने कहा कि उत्तर भारत को प्रदूषण से बचाने के लिए केंद्र को विशेष कदम उठाने की जरूरत है, दोषारोपण और राजनीति का समय नहीं है।
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच प्राथमिक स्कूल शनिवार से स्थिति में सुधार होने तक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि पांचवीं कक्षा से ऊपर के स्कूलों में आउटडोर ऐक्टिविटीज बंद रहेंगी। गौरतलब है कि नोएडा, ग्रेटर-नोएडा के स्कूलों ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कक्षा 1-8 के छात्रों के लिए 8 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएँ संचालित करने का फैसला किया है।