दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से दी मात

आईपीएल के 17वें (IPL 17) में लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants and Delhi Capitals) के बीच मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) ने अपने बल्ले से 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेलकर दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 41 रन की तेज पारी खेलकर आईपीएल में अपने 3000 रनों का आंकड़ा भी पूरा किया।