
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Bollywood actress Deepika Padukone) बीते दिनों प्रेग्नेंसी की खबरों के चलते सुर्खियों में छाई हुई थीं। हालांकि एक्ट्रेस या उनके परिवार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और न ही कपल ने ऑफिशियली तौर पर इसकी घोषणा की। लेकिन अब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फैंस को खुशखबरी दी है। इस मौके पर कपल ने एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें बधाइयाँ देते नज़र आ रहे हैं।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक तस्वीर में बच्चे के सामान के बीचो में क्यूट डिजाइन में लिखा है, सितंबर 2024 दीपिका और रणवीर। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने दो हाथ जोड़ने वाली इमोजी और नजर न लगने वाला इमोटीकॉन शेयर की है।