
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में सोमवार (30 जनवरी 2023) को हुए धमाके में हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पेशावर की मस्जिद में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या 93 पहुँच गई है। आपको बता कि, अधिकारियों के अनुसार पश्चिमोत्तर पाकिस्तान (Pakistan) की एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट (Blast in Mosque) में कम से कम 93 लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हो गए। घायलों का उपचार जारी है। इसे पिछले करीब 11 महीनों में देश का सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है। पेशावर (Peshawar) में रेस्क्यू एजेंसी एधी के शिफ्ट सुपरवाइजर इंकलाब खान ने कहा, “हम अभी भी मस्जिद के मलबे से लाशें निकाल रहे हैं।”
वहाँ के न्यूज़ चैनलों की माने तो, धमका नमाज़-ए-जौहर के वक्त मस्जिद के मकरज़ी हॉल में हुआ था। धमाके की जगह पर पीलर न होने की वजह से पूरी छत निचे गिर गई। जिससे यह हादसा हुआ।